Homeकरेंट अफेयर्सबिहार सरकार18/06/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

18/06/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:


बिहार की आज की प्रमुख खबरें

18/06/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहार विभूति डॉ. अनुग्रह नारायण सिंह की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने जयंती पर आयोजित राजकीय समारोह में उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

👉 जल-जीवन-हरियाली अभियान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु बिहार को चतुर्थ राष्ट्रीय जल पुरस्कार के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ राज्यों की श्रेणी में तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस प्रतिष्ठित सम्मान को राज्य की तरफ से ग्रामीण विकास विभाग के सचिव डॉ. एन. सरवण कुमार तथा जल-जीवन-हरियाली मिशन के निदेशक श्री राहुल कुमार ने पुरस्कार ग्रहण किया। इस मौके पर ग्रामीण विकास विभाग के सचिव डॉ. एन. सरवण कुमार ने जल- जीवन-हरियाली अभियान के सभी क्रियान्वयन विभागों को बधाई देते हुए कहा कि संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति समर्पित इस राष्ट्रव्यापी अभियान को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

👉 दरभंगा के जिलाधिकारी श्री राजीव रोशन की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने रिक्ति के अनुसार सभी बाल विकास पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सेविका एवं सहायिका की जल्द बहाली के निर्देश दिये।

👉 वैशाली के जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा की अध्यक्षता में भू-अर्जन कार्य की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अविलंब भू-अर्जन के कार्यों में तेजी लाने के दिये।

👉 मुंगेर के जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार की अध्यक्षता में उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने उद्योग क्षेत्र के विस्तार हेतु संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

👉 अरवल की जिलाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह ने सामुदायिक केन्द्र, करपी का निरीक्षण किया। उन्होंने सरकार के विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिये।

👉 सुपौल के जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार की अध्यक्षता में एन.एच. मधेपुरा अंतर्गत निर्माणाधीन ROB सुपौल, ROB सरायगढ़ एवं NH- 106 के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।

👉 जहानाबाद के जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने आमजनों के लिए बेहतर स्वाथ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दियेI

👉 बेगूसराय के जिलाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में नगर निगम की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने सड़कों से अतिक्रमण हटाने एवं ट्रैफिक सिस्टम सुधारने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar


Information & Public Relations Department, Bihar

source
सम्बंधित लेख →

लोकप्रिय