Homeकरेंट अफेयर्सबिहार सरकार13/06/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

13/06/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:


बिहार की आज की प्रमुख खबरें

13/06/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कुल 12 एजेंडों पर मुहर लगायी गयी।

👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने सोमवार को आयोजित विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में कहा कि राज्य के सभी राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों और पॉलिटेक्निक संस्थानों में बेहतर शिक्षा प्रदान करने का प्रबंध किया गया है। हम चाहते हैं कि आप सभी छात्रों को ठीक ढंग से पढ़ाएं। उन्होंने कहा कि सभी राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों एवं पॉलिटेक्निक संस्थानों के कैंपस में ही शिक्षक, छात्र एवं नियुक्त कर्मियों के आवासन की भी व्यवस्था की गयी है ताकि पठन-पाठन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो और समय पर पढ़ाई हो।

👉 जहानाबाद के जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय ने NH-83 टॉल प्लाजा तथा आर.ओ.बी. पुल निर्माण कार्य स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य को ससमय पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

👉 बेतिया के जिलाधिकारी श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने किसानों को निर्धारित मूल्य पर उर्वरक देने एवं समय पर बीज उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

👉 वैशाली के जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा की अध्यक्षता में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपील वादों की सुनवाई हुई। उन्होंने प्राप्त कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया।

👉 सहरसा के जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

👉 पूर्णिया के जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने लंबित कार्यों का शीघ्र ही निष्पादन के निर्देश दिये।

👉 दरभंगा के जिलाधिकारी श्री राजीव रोशन की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने फसल आच्छादन, उर्वरक उपलब्धता, सिंचाई, हर खेत तक पानी एवं जल संचयन को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar


Information & Public Relations Department, Bihar

source
सम्बंधित लेख →

लोकप्रिय