बिहार की आज की प्रमुख खबरें
09/06/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 सूबे में पर्यटन क्षेत्र के विस्तार हेतु राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने भवन निर्माण विभाग के कई योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में कहा कि भवन निर्माण विभाग द्वारा काफी अच्छी बिल्डिंग बनायी जा रही है। पटना में सरदार पटेल भवन, बिहार संग्रहालय जैसे आइकोनिक बिल्डिंग बनाये गये हैं। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल भवन 9 रिक्टर स्केल के भूकंप के झटके को सह सकता है, वहीं बिहार संग्रहालय भी काफी अच्छा बना है।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि पटना सिटी में प्रकाश पुंज बहुत अच्छा बना है। अंजुमन इस्लामिया हॉल अब काफी अच्छा बन गया है। उन्होंने कहा कि अंजुमन इस्लामिया हॉल आम लोगों को रियायती दर पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें। बोधगया में महाबोधि सांस्कृतिक केन्द्र बहुत अच्छा बना है। उन्होंने वैशाली में बुद्ध सम्यक् दर्शन संग्रहालय का निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिये।
👉 बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के सक्सेस मॉडल के बारे में अध्ययन के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी की तीन सदस्यीय वरीय अभियंताओं की टीम ने बिहार में डिस्कॉम कंपनियों का दौरा किया और अभियंताओं से मिलकर जानकारियां ली। इस मौके पर माननीय ऊर्जा मंत्री श्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ टीम का बिहार आना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि 2025 तक पूरे बिहार में प्रीपेड मीटर लग जाएंगे। ग्रामीण इलाकों में भी स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम तेजी से हो रहा है।
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने दीघा लख से खगौल लख तक मेन स्केप चैनल का निरीक्षण किया। उन्होंने आगामी मॉनसून को देखते हुए मेन स्केप चैनल का सफाई कार्य 30 जून तक हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिये।
👉 सहरसा के जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई। उन्होंने प्रखंडवार खरीफ फसल आच्छादन के निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये।
👉 सुपौल के जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने दाखिल-खारिज, परिमार्जन, जमाबंदी अपडेशन, भू-अर्जन एवं भूमि की उपलब्धता आदि कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये।
👉 जहानाबाद के जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में जीविका से सम्बंधित कार्यक्रमों, योजनाओं एवं परियोजनाओं की समीक्षा बैठक हुईI उन्होंने जिले के प्रखंडों में जीविका दीदियों के लिए नर्सरी खोलने, जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत मत्स्य पालन, नीरा का प्रचार-प्रसार, दीदी की रसोई एवं ग्रामीण बाजार को वित्तीय रूप से लाभदायक बनाने हेतु कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये।
👉 अररिया की जिलाधिकारी श्रीमती इनायत खान ने संभावित बाढ़ से बचाव को लेकर सिकटी प्रखंड स्थित तटबंध का निरीक्षण किया। उन्होंने मॉनसून अगामन से पहले कटाव निरोधी कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये।
👉 सारण के जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने प्रखंड कार्यालय, बनियापुर का निरीक्षण कर समीक्षा बैठक की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नये आवासीय भवनों के निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar