बिहार की आज की प्रमुख खबरें
02/06/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा आयोजित वृक्षारोपण अभियान की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में वित्त एवं वाणिज्यकर-सह-संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से राजगृह तपोवन तीर्थ रक्षार्थ पंडा समिति के प्रतिनिधमंडल ने मुलाकात की। इस मौके पर पंडा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने राजगृह में 18 जुलाई 2023 को पुरूषोतम मास मेला के ध्वजारोहण एवं तीर्थ पूजन में उपस्थिति के लिए अनुरोध पत्र सौंपा। पंडा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने श्री राजगृह तीर्थ के ‘ब्रह्म कुंड परिसर’ में सनातन धर्म संस्कार भवन निर्माण के लिए भी अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने ब्रह्मकुंड परिसर का स्थलीय निरीक्षण कर समुचित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने गुरूवार को आयोजित पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि हमलोगों ने सभी धर्म के स्थलों को विकसित किया है। हमलोगों का उद्देश्य रहता है कि वहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो। बिहार में आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए हमलोग शुरू से काम कर रहे हैं।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि गयाजी में देश के कई हिस्सों एवं विदेशों से लाखों की संख्या में तीर्थ यात्री आते हैं। गया का अपना विशेष महत्व है। हमलोगों ने गयाजी डैम का निर्माण कराया है ताकि श्रद्धालुओं को सहूलियत हो। हर वर्ष पितृपक्ष मेले का आयोजन बेहतर ढंग से होता है, जिसमें सारी सुविधाओं का ख्याल रखा जाता है।
👉 सारण के जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मीरा मुसेहरी में समर कैंप, 2023 का शुभारंभ किया। उन्होंने गर्मी की छुट्टी में चयनित सभी मध्य विद्यालयों में चलने वाले समर कैंप के सफलतापूर्वक संचालन हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
👉 जहानाबाद के जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय ने जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र (डी.आर.सी.सी.) का निरीक्षण किया। उन्होंने संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु कई आवश्यक दिशा निर्देश दिएI
👉 सहरसा के जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ पूर्व तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने तटबंध के सुदृढ़ीकरण को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
👉 बांका के जिलाधिकारी श्री अशुंल कुमार की अध्यक्षता में एकलव्य आवासीय विद्यालय एवं खेलो इंडिया की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने बताया कि एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण के लिए 12 जून से बच्चों का चयन आरएमके परिसर में किया जाएगा।
👉 गया के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने जिला निबंधन कार्यालय, गया का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय परिसर में अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगाने के निर्देश दिये।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar