Homeकरेंट अफेयर्सबिहार सरकार31/05/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

31/05/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:


बिहार की आज की प्रमुख खबरें

31/05/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित बिहार कैबिनेट ने कारा में 238 क्लर्क और मद्य निषेध विभाग में 1218 कर्मियों को बहाल करने की स्वीकृति दी है। दोनों विभाग में कुल मिलाकर 1456 पद को सृजित किया गया है। वहीं पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय विद्यालयों में भी शिक्षकों की बहाली पर बिहार कैबिनेट ने निर्णय लिया है।

👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बेगूसराय जिला स्थित गंगा नदी के किनारे सिमरिया धाम स्थल पर सीढ़ी घाट निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम में कहा कि सिमरिया घाट पर गंगा नदी का फ्लो निरंतर बनी रहे और यहां श्रद्धालुओं को हर समय गंगा जल की उपलब्धता आसानी से हो, इसके लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। सिमरिया धाम काफी प्रसिद्ध और यह लोगों के आस्था का स्थल है। यहां सिर्फ स्थानीय लोग ही नहीं बल्कि बड़ी संख्या में उत्तर बिहार और नेपाल से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं।

👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि सिमरिया घाट स्थल पर सीढ़ी घाट का निर्माण पूर्ण हो जाने पर श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी। यहां आनेवाले लोगों के सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाएगा उसके लिए भी सारी व्यवस्था की जाएगी। सिमरिया घाट के विकसित किए जाने के बाद यहां का नजारा बदल जाएगा। जून, 2024 से पहले काम पूरा करने का टारगेट तय है। सौंदर्यीकरण कार्य में राशि की कमी नहीं होगी। हरिद्वार की तर्ज पर सिमरिया धाम का विकास होगा।

👉 हर खेत तक सिंचाई का पानी निश्चय योजना के कार्यान्वित को लेकर राज्य सरकार दृढ़ संकल्पित है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने योजना की समीक्षा बैठक में निर्देश दिया कि हर हाल में वर्ष 2025 तक हर खेत तक सिंचाई का पानी निश्चय योजना को पूर्ण करें ताकि किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध रहे। निजी नलकूप योजना के संबंध में ठीक से सर्वेक्षण करा लें ताकि कोई क्षेत्र छूटे नहीं और सभी को इसका लाभ मिले। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधाओं के लिए और उनके हित में हम निरंतर काम करते हैं।

👉 पूर्णिया के जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने सभी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने हेतु स्वास्थ्यकर्मियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

👉 सहरसा के जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी की अध्यक्षता में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपील वादों की सुनवाई हुई। उन्होंने प्राप्त कई मामलों का त्वरित निष्पादन किया।

👉 दरभंगा के जिलाधिकारी श्री राजीव रोशन की अध्यक्षता में 01 जून से 15 जून तक चलाए जाने वाले सघन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा अभियान को लेकर बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

👉 बक्सर के जिलाधिकारी श्री अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

👉 सुपौल के जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिये।

#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar


Information & Public Relations Department, Bihar

source
सम्बंधित लेख →

लोकप्रिय