Homeकरेंट अफेयर्सबिहार सरकार19/05/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

19/05/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:


बिहार की आज की प्रमुख खबरें

19/05/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा कमला बलान बायां तथा दायां तटबंध का उच्चीकरण, सुदृढ़ीकरण व पक्कीकरण कार्य (फेज- II) का कार्यारम्भ एवं दरभंगा एयरपोर्ट के रिंग बांध का पुनर्स्थापन और मिथिला आर्ट से सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर सूचना एवं जन-सम्पर्क-सह-जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा, समाज कल्याण मंत्री श्री मदन सहनी एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री श्री ललित कुमार यादव समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने दरभंगा में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि तटबंध को और ऊंचा बनाईये ताकि कोई भी गांव किसी भी तरह से प्रभावित ना हो। उन्होंने फेज 1 और फेज 2 के अंतर्गत किये जा रहे निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा ताकि जल्द से जल्द यह काम पूरा हो जाए। उन्होंने तटबंध की चौड़ाई को ध्यान में रख निर्माण कार्य करने को कहा जिससे उस पर सड़क बनाई जा सके और लोगों को आने-जाने में कोई कठिनाई न हो।

👉 माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार ने पटना के हरि निवास कॉम्प्लेक्स में जीविका के द्वारा संचालित नीरा स्टॉल का उद्घाटन किया। इस मौके पर विभाग के कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने स्टेशन रोड, अदालतगंज एवं चितकोहरा में नागरिक सुविधाओं के विकास हेतु स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से कई सुझाव भी प्राप्त किये।

👉 सुपौल के जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार ने निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन, रतनपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने आमजनों के साथ मिलकर कई समस्याओं का समाधान भी किया।

👉 जहानाबाद के जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में जिलास्तरीय कृषि टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने किसानों को आर्थिक रूप से सबल बनाने हेतु संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

👉 रोहतास के जिलाधिकारी श्री धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में खनन विभाग एवं मद्य निषेध विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने अवैध उत्खनन पर अंकुश लगाने एवं मद्य निषेध कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने हेतु लगातार छापेमारी अभियान चलाने के निर्देश दिये।

👉 कटिहार के जिलाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने जिले में चल रहे विकासात्मक योजनाओं से जुड़े कार्य को समय सीमा के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिये।

👉 मधुबनी के जिलाधिकारी श्री अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने 28 मई से 1 जून, 2023 तक चलाए जाने वाले पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

👉 बेतिया के जिलाधिकारी श्री दिनेश कुमार राय के द्वारा H2S Vial से बैक्टीरिया मुक्त पेयजल अभियान का शुभारंभ किया गया। उन्होंने जून के प्रथम सप्ताह तक बैक्ट्रोलॉजिकल जांच पूर्ण कराने के निर्देश दिये।

#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar


Information & Public Relations Department, Bihar

source
सम्बंधित लेख →

लोकप्रिय