बिहार की आज की प्रमुख खबरें
07/05/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहार में बनी मैथिली फिल्म ‘जैक्सन हॉल्ट’ के OTT Platform पर रिलीज होने पर फिल्म निर्माता एवं अभिनेत्री सुश्री नीतू चन्द्रा और निर्देशक श्री नितिन चन्द्रा को शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने बिहार की भाषाओं में फिल्म निर्माण के माध्यम से स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहन देने हेतु भी सभी को बधाई दी।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने नेपाल में हुए लैंडस्लाइड में बिहार के किशनगंज जिले के रहने वाले 4 लोगों की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 02-02 लाख रु. अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने वैशाली जिला के बलिगांव थाना क्षेत्र के चिकनौटा चौक के पास सड़क दुर्घटना में हुई 05 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि यह घटना बेहद दुखद है। मालूम हो कि समस्तीपुर जिला के चिकनूर के रहने वाले एक ही परिवार के 05 लोगों की सड़क हादसे में मौत हुई है।
👉 नालंदा के जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आगामी मलमास मेला के मद्देनजर सरस्वती नदी एवं कुंड के जीर्णोद्धार कार्य का जायजा लिया। उन्होंने निर्माण कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिये।
👉 सारण के जिलाधिकारी श्री अमन समीर की अध्यक्षता में जिलास्तरीय तकनीकी पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने आपसी समन्वय स्थापित कर विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिये।
👉 कैमूर के जिलाधिकारी श्री सावन कुमार की अध्यक्षता में पंचायती राज एवं पीएचईडी विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
👉 बक्सर के जिलाधिकारी श्री अंशुल अग्रवाल ने प्रखण्ड-सह- अंचल कार्यालय, राजपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिये।
👉 सुपौल के जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार की अध्यक्षता में बिहार लोक शिकायत निवारण के तहत द्वितीय अपील वादों की सुनवाई हुई। उन्होंने कुल 07 मामलों में से 03 मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar