बिहार की आज की प्रमुख खबरें
04/05/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा 342.32 करोड़ की लागत से नवनिर्मित विशेष सुरक्षा दल, भवन पटना, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय गया, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) एवं 74 थाना भवन सहित कुल 174 पुलिस/गृह रक्षा वाहिनी/अग्निशाम भवनों का उद्घाटन एवं 684.17 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले 108 थाना भवन सहित कुल 150 पुलिस भवनों का शिलान्यास किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, मंत्री, सुनील कुमार, एवं मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि भवनों का मेंटेनेंस जरूरी है। जो भी भवनों में कमी हो उसको पूरी करें। उन्होंने कहा कि जितने आदमी की जरूरत है उतना और बहाल करिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस भवन निर्माण निगम का काम सिर्फ भवन बनाना ही नहीं है मेंटेन रखना भी है। अगर पूरे बिहार का भवन मेंटेन रहेगा तो काम बहुत अच्छे ढंग से हो सकेगा।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहार प्रांत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. मोहम्मद युनूस की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने जंयती के अवसर पर आयोजित राजकीय समारोह में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
👉 अररिया की जिलाधिकारी श्रीमती इनायत खान ने सदर प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने मनरेगा योजना से जुड़े कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये।
👉 शेखपुरा की जिलाधिकारी श्रीमती जे. प्रियदर्शनी की अध्यक्षता में बाढ़ एवं सुखाड़ की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी को खराब पड़े चापकलों की अविलंब मरम्मती कराकर चालू कराने के निर्देश दिये।
👉 पूर्णिया के जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार ने प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय, कसबा और जलालगढ़ का निरीक्षण किया। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिये।
👉 मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी श्री प्रणव कुमार की अध्यक्षता में चमकी बुखार को लेकर कोर कमिटी की बैठक हुई। उन्होंने बीमारी की रोकथाम हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
👉 अरवल की जिलाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह की अध्यक्षता में भूमि विवाद एवं खनन विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने भूमि विवाद से जुड़े मामले का त्वरित निष्पादन एवं अवैध उत्खनन पर रोक लगाने हेतु लगातार छापेमारी अभियान चलाने के निर्देश दिये।
👉 सुपौल के जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने लंबित दाखिल-खारिज मामला का त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar