HomeBPSC न्यूज़BPSC अखबारों मेंबीपीएससी और एसएससी ने परीक्षा की तारीखों का किया ऐलान

बीपीएससी और एसएससी ने परीक्षा की तारीखों का किया ऐलान

बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) यानी बीपीएससी (BPSC) के अलावा कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने दो अलग-अलग परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय टीयर वन परीक्षा तथा संयुक्त प्लस टू स्तरीय टीयर वन परीक्षा लेने की तिथि घोषित कर दी है।

एसएससी परीक्षा अप्रैल और मई में होगी

एसएससी की ओर से (SSC) स्नातक लेवल परीक्षा अप्रैल में होगी, जबकि प्लस टू स्तरीय टीयर वन की परीक्षा 24 मई से आरंभ होगी। इस बाबत आयोग ने अधिसूचना वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जारी कर दी है। आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार संयुक्त स्नातक लेवल परीक्षा 2021 टीयर वन का आयोजन 11 अप्रैल से 22 अप्रैल तक परीक्षा का आयोजन होगा। जबकि, संयुक्त हायर सेकेंड्री लेवल परीक्षा 2021 टीयर वन का आयोजन 14 मई से 10 जून 2022 तक आयोजित होगद्ध। परीक्षा को लेकर आयोग की ओर से कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना होगा।

24 मार्च से बीपीएससी की सहायक अभियंता की परीक्षा

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से सहायक अभियंता विद्युत, असैनिक, यांत्रिक प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। इस बाबत आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने अधिसूचना जारी कर दी है। परीक्षा 24 एवं 25 मार्च को तीन पाली में आयोजित की जाएगी। इसके लिए पटना, गया, भागलपुर एवं मुजफ्फरपुर में परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

16 मार्च से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 16 मार्च से आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र डाक से नहीं भेजा जाएगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 11 बजे, दूसरी पाली सुबह साढे 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे एवं तीसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम तीन बजे तक आयोजित की जाएगी।

Source link

सम्बंधित लेख →

लोकप्रिय