Homeकरेंट अफेयर्सबिहार सरकार27/04/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

27/04/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:


बिहार की आज की प्रमुख खबरें

27/04/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

👉 किसानों को हरसंभव सहायता पहुंचाने हेतु राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में कृषि के क्षेत्र में काफी काम हुआ है। यहां अनाज का उत्पादन काफी बढ़ा है। किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए हमलोग लगातार प्रयासरत हैं।

👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम चाहते हैं कि हर भारतीय के थाल में बिहार का कोई न कोई व्यंजन हो। हमलोग बेहद सस्ती दर पर किसानों को सिंचाई के लिए बिजली देते हैं, ताकि खेती करने में किसानों को सुविधा हो।

👉 माननीय परिवहन मंत्री श्रीमती शीला कुमारी की अध्यक्षता में बुधवार को बिहार सड़क सुरक्षा परिषद् की बैठक हुई। बैठक में उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायल पीड़ितों की मदद करने वाले गुड सेमेरिटन को अब 10 दस हजार रुपये की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने एनएचआई के प्रतिनिधि को निर्देश दिया कि बसावट वाले क्षेत्रों से गुजरने वाले एनएच के किनारे सुरक्षात्मक ग्रिल लगाया जाय।

👉 जहानाबाद के जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में भूमि विवाद, खनन एवं मद्य निषेध की समीक्षा बैठक हुई। उन्हें भूमि विवाद मामलों का ससमय निष्पादन, अवैध उत्खनन पर रोक लगाने तथा मद्य निषेध कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

👉 बेगूसराय के जिलाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 के अंतर्गत गठित जिलास्तरीय समिति की बैठक हुई। उन्होंने दिव्यांगजन के लिए संचालित सरकार के विभिन्न योजनाओं को संवेदनशीलता से लागू करने के निर्देश दिये।

👉 पूर्णिया के जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में जाति आधारित गणना की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने गणना कार्य ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिये।

👉 वैशाली के जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा की अध्यक्षता में जिला के सभी बैंक प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। उन्होंने निलामपत्र वाद के निष्पादन हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

👉 कैमूर के जिलाधिकारी श्री सावन कुमार ने जैतपुरा पंप कैनाल एवं तिएरा पंप कैनाल के निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।

👉 सारण के जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने प्रभुनाथ नगर में जल जमाव की समस्या के समाधान हेतु स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने पंपिंग स्टेशन निर्माण तथा विभिन्न स्थलों पर व्याप्त अतिक्रमण को अविलंब हटाने के निर्देश दिये।

#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar


Information & Public Relations Department, Bihar

source
सम्बंधित लेख →

लोकप्रिय