Homeकरेंट अफेयर्सबिहार सरकार11/04/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

11/04/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:


बिहार की आज की प्रमुख खबरें

11/04/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर सोमवार को आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में कहा कि कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले दो-तीन दिनों से बिहार में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। बिहार में अभी भी प्रतिदिन कोरोना की बड़ी संख्या में टेस्टिंग हो रही है। अभी पूरे देश में कोरोना की जितनी जांच हो रही है उसकी एक तिहाई जांच बिहार में हो रही है। देश में 10 लाख की आबादी पर कोरोना की औसत जांच 6 लाख के करीब है जबकि बिहार में 10 लाख की आबादी पर कोरोना की औसत जांच 8 लाख से ज्यादा हो रही है।

👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया कि पूरे राज्य में अधिक-से-अधिक टेस्टिंग कराएं। जितनी अधिक जांच होगी, कोरोना संक्रमण के मामलों का पता चलेगा। कोरोना के मामले घटे या बढ़े कोरोना की निरंतर जांच जारी रखें। अस्पतालों में मरीजों के इलाज की पूरी व्यवस्था रखें। अस्पतालों में सभी प्रकार की दवाएं एवं उपकरण उपलब्ध रखें।

👉 सुपौल के जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान सुनश्चित कराने हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

👉 जहानाबाद के जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना समिति की बैठक हुई। उन्होंने जिला तथा प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों एवं चयनित एजेंसियों के प्रतिनिधियों को पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य तय समय सीमा के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिये।

👉 अररिया की जिलाधिकारी श्रीमती इनायत खान की अध्यक्षता में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को विभाग से जुड़े लंबित कार्यों को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिये।

👉 नालंदा के जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपील वादों की सुनवाई हुई। उन्होंने प्राप्त कुल 25 मामलों में कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया।

👉 गोपालगंज के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में सभी जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ लंम्बित पत्रों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने लंबित पत्रों के त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

👉 किशनगंज के जिलाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रबंधन समिति की बैठक हुई। उन्होंने कोविड काल में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा किये गये कार्यों को सराहा।

#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar


Information & Public Relations Department, Bihar

source
सम्बंधित लेख →

लोकप्रिय