बिहार की आज की प्रमुख खबरें
07/04/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा पटना मेट्रो के प्रतीक चिह्न का अनावरण एवं टनल बोरिंग का उद्घाटन किया गया। साथ ही उन्होंने पटना मेट्रो के निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने गुड फ्राइडे के अवसर पर प्रभु यीशु मसीह के बलिदान को स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु मसीह ने अपने जीवन और बलिदान के माध्यम से सम्पूर्ण मानवता को प्रेम, दया और करूणा के भाव का संदेश दिया था। वर्तमान परिवेश में प्रभु यीशु मसीह के उपदेशों की प्रासंगिकता और बढ़ गयी है। उनके बताये हुए मार्गों के अनुसरण से समस्त मानव समाज के कल्याण का मार्ग प्रशस्त हो सकता है।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि वे एक कुशल राजनेता एवं समाजसेवी थे। वे जुझारू कर्मठ एवं जनप्रिय नेता थे। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।
👉 पटना के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गर्मी के मौसम में संभावित अगलगी की रोकथाम हेतु बैठक हुई। उन्होंने आमजनों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की।
👉 सीतामढ़ी के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बढ़ते तापमान के मद्देनजर संभावित एईएस एवं चमकी बुखार की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग की बैठक हुई। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिये।
👉 बेगूसराय के जिलाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में सदर अस्पताल चौक तथा हेमरा चौक से काली स्थान चौक तक सिवरेज पाईप लाइन बिछाए जाने के संबंध में समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये।
👉 बांका के जिलाधिकारी श्री अंशुल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में जिलास्तरीय पदाधिकारियों की बैठक हुई। उन्होंने जिले में विधि- व्यवस्था बनाये रखने हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
👉 शेखपुरा के जिलाधिकारी श्री सावन कुमार के द्वारा जिला पंचायत राज संसाधन केंद्र के अंतर्गत सरपंच, न्याय मित्र एवं ग्राम कचहरी सचिव का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
👉 गोपालगंज के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में थावे महोत्सव की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने महोत्सव के सफल आयोजन हेतु संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। मालूम हो कि 15 एवं 16 अप्रैल को थावे महोत्सव का आयोजन होना है।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar