Home करेंट अफेयर्स बिहार सरकार

06/04/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:


बिहार की आज की प्रमुख खबरें

06/04/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा बैग क्लस्टर एवं सामान्य सुविधा केन्द्र का उद्घाटन किया गया। साथ ही उन्होंने मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर में इथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन भी किया। इस मौके पर उद्योग मंत्री श्री समीर कुमार महासेठ मौजूद रहे।

👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लघु जल संसाधन विभाग के अंतर्गत 715 करोड़ की लागत से 628 सतही सिंचाई एवं जल संचयन योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, लघु जल संसाधन मंत्री श्री जयंत राज समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

👉 किशनगंज के जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने रेफरल अस्पताल, पोठिया का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

👉 सीतामढ़ी के जिलाधिकारी श्री मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ को लेकर समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने सभी विभागों को संभावित बाढ़ के मद्देनजर निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।

👉 बेगूसराय के जिलाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा ने बिहार जाति आधारित गणना, 2022 के द्वितीय चरण की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्धारित अवधि में त्रुटिरहित तरीके से सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये।

👉 बांका के जिलाधिकारी श्री अंशुल कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधा समेत एम्बुलेंस व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिये।

👉 सुपौल के जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार की अध्यक्षता में जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारियों को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

👉 बेतिया के जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में बिहार जाति आधारित गणना अंतर्गत द्वितीय चरण को लेकर बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को समयबद्ध तरीके से सफलतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिये।

#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar


Information & Public Relations Department, Bihar

source
हिन्दी
Exit mobile version