बिहार की आज की प्रमुख खबरें
04/04/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने महावीर जयंती पर भगवान महावीर को नमन करते हुए राज्यवासियों एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर का संदेश सत्य और अहिंसा का है। हम सब भगवान महावीर द्वारा बताये गये अहिंसा के मार्ग को अपनाने का संकल्प लें तथा सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर राज्य एवं देश में शान्ति, सद्भाव एवं विश्वास के रिश्ते को मजबूत करें।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कटिहार के बरारी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक नीरज कुमार के असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंनेअपने शोक संदेश में कहा कि वह एक कुशल राजनेता एवं समाजसेवी थे। क्षेत्र के लोगों के बीच उनकी काफी लोकप्रियता थी। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास पर्षद की बैठक हुई। बैठक में जिला खनिज फाउंडेशन में प्राप्त निधि का अधिकतम व्यय विद्यालयों के सुदृढ़ीकरण कार्य में करने का निर्णय लिया गया।
👉 सुपौल के जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिये।
👉 सारण के जिलाधिकारी श्री राजेश मीणा की अध्यक्षता में आईसीडीएस विभाग के तत्वावधान में पोषण पखवाड़ा, 2023 के समापन के अवसर पर एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन हुआ। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
👉 बेगूसराय के जिलाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के अंतर्गत लाभुकों के सत्यापन से संबंधित लंबित कार्यों को अविलंब निष्पादित करने के निर्देश दिये।
👉 मधुबनी के जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में गर्मी के मौसम एवं चल रही तेज हवाओं के कारण अगलगी जैसी घटनाओं की रोकथाम को लेकर बैठक हुई। उन्होंने कहा कि अग्नि सुरक्षा को लेकर जानकारी एवं पूर्व तैयारी हो तो आपदा के प्रभाव को न्यूनतम किया जा सकता है।
👉 खगड़िया के जिलाधिकारी डॉ.आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने लंबित भू लगान एवं ऑनलाइन दाखिल खारिज कार्यों का ससमय गुणवत्तापूर्ण निष्पादन के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar