बिहार की आज की प्रमुख खबरें
31/03/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 महामहिम राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने गुरूवार को रामनवमी पर्व के अवसर पर रामनवमी शोभा यात्रा अभिनन्दन समिति द्वारा पटना के डॉकबंगला चौराहा पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने शोभा यात्रा का स्वागत कर आरती की तथा उन्हें प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया ।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पटना के मोकामा थाना के मेकरा गंगा नदी में 3 लोगों के डूबने से हुई मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने इस घटना को बेहद दु:खद बताया। मुख्यमंत्री ने सभी मृतकों के निकटतम परिजनों को 4-4 लाख रु. की अनुग्रह अनुदान राशि अविलंब उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने दरभंगा जिला के बहेड़ी निवासी समाजवादी नेता रघुनाथ मंडल के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा है कि स्व. रघुनाथ मंडल का समाजवाद एवं राजनीति के क्षेत्र में अहम योगदान था, जिसे भूलाया नहीं जा सकता है। वे जनता दल (यू.) के सम्मानित नेता थे। उन्होंने कहा कि उनसे मेरा निकट संबंध था वे समता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। उनके निधन से सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।
👉 जमुई के जिलाधिकारी श्री अवनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में बालू माफियाओं पर सख्ती को लेकर कई बालू चेक पोस्ट पर औचक छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अवैध बालू लदे कई ट्रक को जब्त कर जुर्माना वसूला गया।
👉 रोहतास के जिलाधिकारी श्री धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग की बैठक हुई। उन्होंने बैठक में शामिल संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
👉 समस्तीपुर के जिलाधिकारी श्री योगेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिये।
👉 मधुबनी के जिलाधिकारी श्री अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिलास्तरीय परामर्श दात्री समिति (बैंकिंग) एवं जिलास्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि नये लोगों के लिए स्वरोजगार शुरू करने हेतु पूंजी प्रदान करने में बैंकों की अति महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
👉 खगड़िया के जिलाधिकारी डॉ. आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में जिलास्तरीय बैंकिंग परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई। उन्होंने साख जमा अनुपात में वृद्धि पर संतोष जताया, जबकि वार्षिक साख योजना के लक्ष्य प्राप्ति के लिए कार्य करने के निर्देश दिये।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar