बिहार की आज की प्रमुख खबरें
30/03/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी पर्व के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि रामनवमी जैसे पर्व राष्ट्रीय एकता, अखण्डता तथा देश की सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करते हैं। मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से आह्वान किया कि पावन पर्व रामनवमी को प्रेम, भाईचारे और हर्षोल्लास के साथ मनायें।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 17 से 21 मार्च तक राज्य के विभिन्न जिलों में असामयिक वर्षा, ओलावृष्टि एवं आंधी-तूफान से हुई फसल क्षति के संबंध में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग को प्रभावित किसानों को फसल क्षति के भुगतान के लिये 82 करोड़ रूपये की राशि कृषि विभाग को अविलम्ब उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मधुबनी जिले के लौकही थाना क्षेत्र के एनएच-104 के धबही चौक के पास हाईवा और बाइक की टक्कर में तीन लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने इस घटना को काफी दु:खद बताया है।
👉 गया के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम की अध्यक्षता में जाति आधरित गणना की अद्यतन प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
👉 जहानाबाद के जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में विशेष लोक अभियोजक एवं विधिक पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। उन्होंने संवेदनशील मामलों पर त्वरित कार्रवाई हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
👉 सारण के जिलाधिकारी श्री राजेश मीणा की अध्यक्षता में जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई। उन्होंने जिला स्तर पर खाद्य संरक्षा कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिये।
👉 सुपौल के जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार की अध्यक्षता में आर.एस.एम. पब्लिक स्कूल के विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक हुई। उन्होंने विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान सुनिश्चित कराने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
👉 किशनगंज के जिलाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में बहादुरगंज प्रखंड के भाटाबाड़ी पंचायत के उच्च विद्यालय के मैदान में ‘प्रशासन आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उन्होंने जनता से सीधा संवाद कर कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया।
👉 मधुबनी के जिलाधिकारी श्री अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिलास्तरीय पोषण समिति की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि इस वर्ष पोषण पखवाड़ा का लक्ष्य स्वास्थ्य लाभों और कठोर जलवायु की परिस्थितियों में खेती की उपयुक्तता के बारे में जन जागरूकता बढ़ाना है।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar