बिहार की आज की प्रमुख खबरें
17/03/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 सूबे में विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि पुलिस की नियमित गश्ती होनी चाहिए। इसको लेकर सभी थानों में गाड़ियां उपलब्ध करायी गयी है ताकि पुलिस बलों को कहीं आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं हो। उन्होंने कहा कि रात में पुलिस की गश्ती बहुत जरूरी है। पुलिस की नियमित गश्ती होने से गड़बड़ी करने वाले लोगों पर नजर रखी जा सकेगी।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमने आपातकालीन सेवा के लिए डायल 112 की शुरूआत करायी। उन्होंने कहा कि आपातकालीन सेवा जैसे, अपराध की घटना, आग लगने की घटना, वाहन दुर्घटना या महिला, बच्चों एवं वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा से संबंधित स्थिति में बिहार के किसी भी कोने से कोई भी पीड़ित व्यक्ति 112 नंबर पर नि:शुल्क कॉल कर सकता है।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने सीवान जिले के मैरवा में सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने इस घटना को बेहद दु:खद बताया।
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने पटना प्रमंडलस्तरीय “तरंग मेधा स्पोर्ट्स उत्सव, 2022-23” का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि 16-18 मार्च तक चलने वाले इस कार्यक्रम में 6 जिलों से लगभग 1000 बालक और बालिका विभिन्न स्पर्द्धाओं में भाग ले रहे हैं।
👉 गोपालगंज के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में आगामी बिहार दिवस, 2023 को लेकर समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इसके सफल आयोजन हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
👉 जहानाबाद के जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ महिला हेल्प लाइन एवं वन स्टॉप सेन्टर की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गमन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना/परवरिश योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
👉 मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी श्री प्रणव कुमार की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति पोषण अभियान की बैठक हुई। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
👉 सुपौल के जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार ने राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक की। उन्होंने दाखिल खारिज, परिमार्जन समेत अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिये।
👉 नवादा की जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह ने आईटीआई मैदान में आयोजित जिले के गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन प्रक्रिया की जांच की।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar