Home करेंट अफेयर्स बिहार सरकार

10/03/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:


बिहार की आज की प्रमुख खबरें

10/03/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में बिहार में लागू पूर्ण शराबबंदी का अध्ययन करने आयी छत्तीसगढ़ विधानमंडल सदस्यों की टीम ने मुलाकात की। इस मौके पर मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री श्री सुनील कुमार, विभागीय अपर मुख्य सचिव श्री के.के.पाठक समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

👉 सूबे में महिलाओं के सशक्तीकरण को लेकर राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, जीविका, सभी सरकारी सेवाओं में 35 प्रतिशत आरक्षण का लाभ, पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निकाय के चुनावों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण का लाभ सहित कई अन्य योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे आज महिलाएं आत्मविश्वास के साथ प्रदेश की तरक्की में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सामाजिक एवं आर्थिक विकास के साथ एक सुरक्षित और बेहतर माहौल मिल सके यही हमारा प्रयास है।

👉 शेखपुरा के जिलाधिकारी श्री सावन कुमार की अध्यक्षता में लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपील वादों की सुनवाई हुई। उन्होंने प्राप्त कुल मामलों को शीघ्र निपटाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

👉 मधुबनी के जिलाधिकारी श्री अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मिथिला महोत्सव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने महोत्सव के सफल आयोजन हेतु संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

👉 समस्तीपुर के जिलाधिकारी श्री योगेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने किसानों को हरसंभव कृषि सहायता देने हेतु संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

👉 बेतिया के जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई योजना की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

👉 मोतिहारी के जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि शहर भर में लग रहे जाम एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना प्रशासन की प्राथमिकता है।

👉 सहरसा के जिलाधिकारी श्री आनंद शर्मा की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को उर्वरक उपलब्धता एवं वितरण, यांत्रिकरण एवं गरमा आच्छादन के संबंध में कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar


Information & Public Relations Department, Bihar

source
हिन्दी
Exit mobile version