बिहार की आज की प्रमुख खबरें
08/02/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कुल 18 एजेंडों पर मुहर लगाई गयी।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बिहार कैबिनेट ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षक की बहाली की स्वीकृति दी है। अब 7360 स्कूलों के लिए एक-एक कंप्यूटर शिक्षक अपनी सेवा देंगे। वहीं बिहार कैबिनेट ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आयुष के सह-प्राध्यापक और प्राध्यापकों को संविदा के आधार पर नियोजित करने की मंजूरी दी है।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा मौर्य काम्पलेक्स, पटना स्थित ‘बी-हब’ का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर उद्योग मंत्री श्री समीर कुमार महासेठ समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पटना म्यूजियम परिसर में निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्य प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिये।
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं कार्यकारी एजेंसियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिये।
👉 सुपौल के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने चैन सिंहपट्टी में आश्रय गृह एवं राजकीय अंबेडकर +2 का आवासीय विद्यालय के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।
👉 मधुबनी के जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2022/23 के अंतर्गत धान एवं चावल अधिप्राप्ति के सफल क्रियान्वयन हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
👉 जहानाबाद के जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय समिति की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लिए जमीन की उपलब्धता, आवास, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, नल-जल तथा सामाजिक कल्याण एवं आधार कार्ड, LSBA आदि योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
👉 सारण के जिलाधिकारी श्री राजेश मीणा की अध्यक्षता में छपरा क्लब प्रबंधकारिणी समिति की बैठक हुई। उन्होंने एजेंडावार आवश्यक निर्णय लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar