बिहार की आज की प्रमुख खबरें
31/01/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने ललित भवन, पटना स्थित स्व. ललित नारायण मिश्र की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर उन्होंने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पटना में निर्माणाधीन लोहिया पथ चक्र का निरीक्षण किया। उन्होंने ससमय कार्य को पूर्ण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय के अंतर्गत हर घर बिजली का सपना साकार करते हुए बिहार ने पूरे देश में 474% बढ़ोतरी के साथ रिकार्ड उपलब्धि हासिल की है। मालूम हो कि इसरो के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (NRSC) द्वारा तैयार किए गए नाइट टाइम लाइट एटलस के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर बिजली उपलब्धता में औसतन 43% की वृद्धि हुई है, जबकि बिहार राज्य में यह वृद्धि 474% की रही है जो देश के अन्य राज्यों की तुलना में सबसे आगे है। बिहार की यह असाधारण उपलब्धि निश्चित रूप से विद्युत क्षेत्र में पिछले एक दशक में सुदृढ़ीकरण एवं विस्तार के लिए व्यापक स्तर पर किए गए कार्यों का प्रतिफल दर्शाता है।
👉 ऊर्जा मंत्री श्री विजेन्द्र प्रसाद यादव एवं बीएसपीएचसीएल के अध्यक्ष-सह- प्रबंध निदेशक श्री संजीव हंस ने बिजली के क्षेत्र में बिहार की रिकार्ड उपलब्धि पर सभी लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इसरो द्वारा जारी रिपोर्ट यह दर्शाता है कि राज्य में 24×7 विद्युत उपलब्धता के लिए ऊर्जा विभाग लगातार प्रयासरत है। डिकेडल चेंज ऑफ लाइफ टाइम लाइट (एनटीएल) ओवर इंडिया फ्रॉम स्पेस 2012 से 2021 के वैज्ञानिक विश्लेषण के बाद तैयार किये गये रिपोर्ट में बिहार ने बिजली के क्षेत्र में 474% की वृद्धि दर्ज की है, जो कि देश के अन्य राज्यों की तुलना में सबसे आगे है।
👉 अरवल की जिलाधिकारी श्रीमती जे. प्रियदर्शिनी की अध्यक्षता में उद्योग विभाग के योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने विभाग से जुड़े योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिये।
👉 जहानाबाद के जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में लोक अभियोजन पदाधिकारी की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने जघन्य आपराधिक मामलों पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
👉 सहरसा के जिलाधिकारी श्री आनंद शर्मा की अध्यक्षता में आगामी इंटरमीडिएट परीक्षा, 2023 के पूर्व तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने स्वच्छ, शातिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराये जाने हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
👉 बेतिया के जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने भवनहीन एवं भूमिहीन विद्यालय हेतु 10 दिनों के अंदर जमीन चिन्हित करने के निर्देश दिये।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar