बिहार की आज की प्रमुख खबरें
22/01/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा के 13वें दिन नवादा जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भगवानपुर पंचायत के ग्राम कबीरपुर महादलित टोला में विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण किया।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पंचायत भगवानपुर सरकार भवन के समीप समेकित मत्स्य-सह- बत्तख पालन, पुस्तकालय एवं प्रदर्शनी का निरीक्षण किया।उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास, नवादा का भी निरीक्षण कर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के द्वारा राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय ऑडिटोरियम, नवादा में जीविका दीदियों के साथ संवाद किया गया। इस दौरान जीविका दीदियों ने अपना अनुभव साझा कर माननीय मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के द्वारा दनियावाँ के सूर्य मंदिर तालाब एवं जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत किये गये तालाब का जीर्णोद्धार, पेभर ब्लॉक, घाट निर्माण एवं वृक्षारोपण कार्यों का निरीक्षण किया गया।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा के दौरान मछरियावाँ महादलित टोला में विभिन्न योजनाओं के स्टॉल का जायजा लिया। उन्होंने मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र एवं जीर्णोद्धार कुएं का निरीक्षण कर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
👉 शेखपुरा के जिलाधिकारी श्री सावन कुमार की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन हुआ। उन्होंने विभिन्न प्रखंडों से आये फरियादियों की समस्याएं सुनी एवं समाधान हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
👉 वैशाली के जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
👉 बक्सर के जिलाधिकारी श्री अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में मद्य निषेध विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने जिले में शराबबंदी कानून को कडा़ई से अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar