Home करेंट अफेयर्स बिहार सरकार

20/01/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:


बिहार की आज की प्रमुख खबरें

20/01/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज समाधान यात्रा के 11वें दिन नालंदा जिले का दौरा किया। उन्होंने रहुई प्रखंड के ग्राम-उफरौल महादलित टोला में विकास कार्यों का जायजा लिया तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना कल्स्टर का भी निरीक्षण किया।

👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा के दौरान सुपासंग सरकार भवन के पास जीर्णोद्धार तालाब एवं मुख्य कार्यों की प्रदर्शनी का निरीक्षण किया।

👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मिर्जापुर में विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मिर्जापुर से बिहार निजायें पथ मोगलकुआं निर्मित सड़क का उद्घाटन किया।

👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने नगर निगम परिसर, बिहारशरीफ में Integrated Command Control Centre का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कर्पूरी भवन (टाउन हॉल), बिहारशरीफ में जीविका दीदियों द्वारा संचालित नीरा कैफे का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने जीविका दीदियों से संवाद कर उनकी बातें सुनी।

👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जाति आधारित गणना, 2022 के कार्य प्रगति की समीक्षा हुई। उन्होंने कहा कि जाति आधारित गणना का सफल क्रियान्वयन जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

👉 सारण के जिलाधिकारी श्री राजेश मीणा की अध्यक्षता में जिलास्तरीय समन्वय समिति की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने सरकार के विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिये।

👉 गोपालगंज के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय शांति समिति के सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने आगामी सरस्वती पूजा, 2023 को शांतिपूर्वक एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की।

👉 बेतिया के जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार ने बिहार जाति आधारित गणना, 2022 के तहत प्रथम चरण अंतर्गत कराये जा रहे मकान सूचीकरण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गणना से संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar


Information & Public Relations Department, Bihar

source
हिन्दी
Exit mobile version