Home करेंट अफेयर्स बिहार सरकार

03/01/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:


बिहार की आज की प्रमुख खबरें

03/01/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा ज्ञान भवन, पटना में जल-जीवन-हरियाली दिवस पर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, वित्त-सह-संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी एवं मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने जल-जीवन-हरियाली दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान को और दो साल के लिए बढ़ाया गया है। जल-जीवन-हरियाली अभियान का मेंटनेंस भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत अब तक 18,2,59 सार्वजनिक चिह्नित तालाब, पोखर, आहर और पईन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।

👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कुल 16 एजेंडों पर मुहर लगाई गयी।

👉 गोपालगंज के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय तकनीकी पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने जिला एवं प्रखंड स्तर पर संचालित सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिये।

👉 नालंदा के जिलाधिकारी श्री शशांक शुंभकर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री के क्षेत्र परिभ्रमण को लेकर समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

👉 गया के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम ने बोधगया प्रखंड अंतर्गत अंबेडकर छात्रावास, मटिहानी के नये भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने पूरे परिसर के विभिन्न ब्लॉक्स में पर्याप्त साइनेज तथा डायरेक्शन बोर्ड लगाने के निर्देश दिये।

👉 बेतिया के प्रभारी जिलाधिकारी श्री अनिल कुमार ने खुरपकां एवं मुंहपका रोग के विरूद्ध नि:शुल्क टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत लक्षित पशुओं का टीकाकरण होना चाहिए।

👉 जहानाबाद के प्रभारी जिलाधिकारी श्री परितोष कुमार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की चतुर्थ त्रैमासिक बैठक हुई। उन्होंने यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar


Information & Public Relations Department, Bihar

source
हिन्दी
Exit mobile version