बिहार की आज की प्रमुख खबरें
02/01/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 आज महीने के पहले सोमवार को ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कई फरियादियों ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से अपनी समस्याओं की गुहार लगाई। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनकी समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के द्वारा रविवार को एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रकाशित आपदा जोखिम न्यूनीकरण कैलेण्डर एवं टेबुल कैलेण्डर, 2023 का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री उदयकांत मिश्रा, सदस्य श्री पी.एन.राय, श्री मनीष कुमार वर्मा समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
👉 सारण के जिलाधिकारी श्री राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार की अध्यक्षता में खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई। उन्होंने जिले में बालू के अवैध उत्खनन पर रोक लगाने हेतु संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
👉 सहरसा के जिलाधिकारी श्री आनंद शर्मा की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन हुआ। उन्होंने जनता दरबार में आये कई आवेदनों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया।
👉 नवादा की जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह की अध्यक्षता में कृषि यांत्रीकरण मेला का आयोजन हुआ। यांत्रीकरण मेला में 873 यंत्रों का परमिट दिया जा चुका है। 873 किसानों को ’’पहले आओ, पहले पाओ’’ के आधार पर यंत्र दिया गया।
👉 मधुबनी के प्रभारी जिलाधिकारी श्री विशाल राज की अध्यक्षता में बाल श्रम उन्मूलन एवं किशोर श्रम प्रतिषेध विनियमन अधिनियम हेतु जिला टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने कहा कि बच्चों की उम्र पढ़ाई लिखाई की होती है और आज के पढ़ने वाले बच्चे कल समाज का भविष्य बनेंगे।
👉 सुपौल के प्रभारी जिलाधिकारी श्री मुकेश कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिये।
👉 अरवल के प्रभारी जिलाधिकारी श्री ज्योति कुमार के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारियों ने बढ़ते ठंड को लेकर विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर करायी गयी अलाव व्यवस्था की जांच की। गरीब एवं निस्सहाय व्यक्तियों को ठंड के प्रभाव से राहत दिलाया जा सके, इसको लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar