Home करेंट अफेयर्स बिहार सरकार

11/03/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:


बिहार की आज की प्रमुख खबरें

11/03/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

👉 राज्य में यातायात को और सुगम बनाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को दानापुर-बिहटा एलिवेटेड पथ के निर्माण कार्य को जल्द शुरू कराने का निर्देश दिया है।

👉 पटना के जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने खानकाह मनेरशरीफ का निरीक्षण किया। उन्होंने आगामी 14 मार्च से 16 मार्च तक आयोजित होने वाले सालाना उर्स के दौरान विधि-व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा- निर्देश दिया।

👉 समस्तीपुर के जिलाधिकारी श्री योगेन्द्र सिंह ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के चलंत चापाकल मरम्मती दल को हरी झंडी दिखाकर प्रखंड क्षेत्र में रवाना किया।

👉 गोपालगंज के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की समीक्षा बैठक की एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

👉 जहानाबाद के जिलाधिकारी श्री हिमांशु कुमार राय ने घोषी प्रखंड के लखवार में निर्माणाधीन स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने संवेदक को एक सप्ताह के अंदर चारदीवारी पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

👉 मुंगेर के जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार ने वन प्रमंडल पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने पर्यावरणीय मूल्यांकन को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया।

👉 नवादा के जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने जिला कोषागार कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ कार्य करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया।

👉 सारण के जिलाधिकारी श्री राजेश मीणा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने कार्य की प्रगति को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

👉 अररिया के जिलाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी.एच. ने समेकित मत्स्य पालन के कार्यों की समीक्षा की। पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar


Information & Public Relations Department, Bihar

source
हिन्दी
Exit mobile version