बिहार की आज की प्रमुख खबरें
15/12/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर राजकीय समारोह में उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
👉 बिहार में फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर राज्य सरकार काफी गंभीर है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि पराली जलाना, स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए काफी हानिकारक है। उन्होंने कहा कि पराली जलानेवाले लोगों को समझाईये। लोगों को प्रेरित करें कि वे पराली नहीं जलायें, इससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति कम होने के साथ-साथ खेती भी बर्बाद होती है।
👉 शेखपुरा के जिलाधिकारी श्री सावन कुमार की अध्यक्षता में तकनीकी विभाग के अभियंताओं के साथ बैठक हुई। उन्होंने जिले में चल रहे सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिये।
👉 सुपौल के जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार ने बसंतपुर प्रखंड में नवनिर्मित प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का शिलान्यास किया। उन्होंने प्लास्टिक से होने वाले पर्यावरण नुकसान को लेकर उपस्थित लोगों को जागरूक किया।
👉 मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी श्री प्रणव कुमार की अध्यक्षता में ग्रामीण कार्य विभाग के तकनीकी पदाधिकारियों के साथ प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक हुई। उन्होंने सरकार के विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने पर बल दिया।
👉 जहानाबाद के जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में उच्च विद्यालय, हुलासगंज में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का उद्घाटन किया गया। उन्होंने बताया कि 12 कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों हेतु 955 युवक एवं युवतियों का निबंधन किया गयाI
👉 गोपालगंज के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन हुआ। उन्होंने जनता दरबार में आये कई फरियादियों की समस्याएं सुनकर समाधान के निर्देश दिये।
👉 सहरसा के जिलाधिकारी श्री आनंद शर्मा ने सदर अस्पताल सहरसा में डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन किया। उन्होंने बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
👉 जमुई के किसानों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। जिलाधिकारी श्री अवनीश कुमार सिंह ने चतुर्थ कृषि रोड मैप के लिए किसानों के बीच पहुंच कर उनकी राय जानी। साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों की राय से ही कृषि रोड मैप बनेगा। इस मौके पर उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करने वाले किसानों को पुरस्कृत भी किया।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar