शुक्रवार, मार्च 29, 2024
होमBPSC न्यूज़BPSC अखबारों मेंबिहार 67वीं पीटी परीक्षा के एडमिट कार्ड कब होंगे जारी? जानिए यहां

बिहार 67वीं पीटी परीक्षा के एडमिट कार्ड कब होंगे जारी? जानिए यहां

बिहार लोक सेवा आयोग, BPSC द्वारा 67वीं सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा का प्रवेश पत्र अप्रैल के आखिरी हफ्ते में जारी किया जा सकता है. गौरतलब है कि आयोग द्वारा आमतौर पर परीक्षा के 10 दिन पहले प्रवेश पत्र जारी किया जाता है. चूंकि परीक्षा 7 मई 2022 को आयोजित की जाएगी, ऐसे में अप्रैल के आखिरी सप्ताह तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है.

बताते चलें कि बिहार लोक सेवा आयोग, 67वीं परीक्षा में तकरीबन 6 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे. जिसमें लगभग 1.82 लाख महिला उम्मीदवार हैं. परीक्षा के माध्यम से कुल 802 रिक्त पद भरे जाएंगे. परीक्षा के तहत भरे जाने वाले पदों की संख्या में 6 बार बढ़ोतरी की गई है.

चयन प्रक्रिया की बात करें तो पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा एवं इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. जिसमें प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों से 150 प्रश्न, इतने ही अंकों के पूछे जाएंगे. जिसके लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा.

बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए बिहार के नवादा, भागलपुर, पश्चिम चंपारण, कटिहार, पूर्णिया, मुंगेर, वैशाली, औरंगाबाद, सीवान, दरभंगा, गोपालगंज, नालंदा एवं मुजफ्फरपुर में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे.

Source link

सम्बंधित लेख →

लोकप्रिय

hi_INहिन्दी